अवैध रूप से भराव कर सर्विस रोड को किया अवरुद्ध, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग।

देवबंद: गांव शाहपुर व तल्हेड़ी के ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अवैध रूप से भराव करते हुए सर्विस रोड अवरुद्ध कर देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि स्टेट हाईवे 59 पर ग्राम शाहपुर के सामने बने अंडरपास के सर्विस रोड को एक व्यक्ति ने अपनी कॉलोनी का मूल्य बढ़ाने के चक्कर में अत्यधिक भराव कर पूरा रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में उक्त रास्ते से मिट्टी हटवाकर सर्विस रोड नियमानुसार कराने एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की गई है। शिकायती पत्र देने वालों में सुलेख गर्ग अनिल चौधरी, अनूप चौधरी, श्याम सिंह प्रधान, सतीष आदि शामिल हैं।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश