देवबंद: खेतों में खाद डालने गए किसान की हादसे में अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। किसान का शव सारी रात ट्रैक्टर के नीचे दबा पड़ा रहा। सुबह होने एक ग्रामीण ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। हादसे में हुई ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बडग़ांव थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा निवासी किसान कंवरपाल पुत्र मेहर सिंह बुधवार की शाम ट्रैक्टर पर खाद की बोरी रख देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जखवाला स्थित अपने खेतों की ओर गया था। बताया जाता है कि खेत की मेढ़ पर ट्रैक्टर चढऩे के दौरान अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा और किसान कंवरपाल उसके नीचे दबा रहा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरी रात कंवरपाल का शव ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। गुरुवार की सुबह गांव जखवाला निवासी भीम सिंह ने अपने खेतों पर जाते हुए ट्रैक्टर को पलटा हुआ देख इसकी जानकारी गांव वालों को दी। सूचना मिलने पर मृतक किसान के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे कंवरपाल को बाहर निकाला। जिसके बाद परिजन किसान को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंच जिसने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। हादसे में हुई किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मृतक कंवरपाल सिंह के भाई अरविंद ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments