पीडित पिता ने बताया कि बुधवार को वह मजदूरी के लिए गांव से बाहर आया हुआ था। इस दौरान उसे गांव के ही सुमीत ने उसे एक वीडियो क्लीपिंग दिखाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसमे गांव का ही आदेश त्यागी उसके मंदबुद्धि पुत्र के साथ कुकर्म करता दिखाई दे रहा था। पीडित पिता के मुताबिक उक्त वीडियो उसके गांव समेत आसपास के बहुत से लोगों के मोबाइल में वायरल हो रही है। पुलिस ने पीडित पिता की शिकायत पर आरोपी आदेश त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 सहित आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि आदेश त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments