देवबंद में एक बार फिर एटीएस की कार्रवाई, युवक को हिरासत में लिया।

देवबंद: एटीएस टीम ने देवबंद से एक युवक को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि पकड़ा गया युवक संदिग्ध बांगलादेशी हो सकता है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस तरह की किसी भी सूचना के संज्ञान में होने से इंकार कर रहे हैं।

सोमवार की दोपहर इनोवा कार में सवार होकर आई सहारनपुर यूनिट की एटीएस की टीम ने स्टेट हाईवे स्थित एक मदरसे के निकट से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि बांगलादेशी नागरिक होने के शक में उक्त युवक को एटीएस ने हिरासत में लिया है। जिसे पूछताछ के लिए गाजियाबाद ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पकड़ा गया युवक साइकिल पर सवार था जिसे इनोवा कार में सवार होकर आए लोगों ने रोक कर पहले तो कुछ पूछताछ की फिर अपने साथ बैठाकर ले गए। हालांकि पुलिस अधिकारी इस सम्बंध में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।

एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी एटीएस अधिकारी ही दे सकते हैं। बताया कि अक्सर रेगुलर चैकिंग के दौरान भी इस तरह की पूछताछ की जाती रहती है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश