राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन, पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित।

देवबंद: लोक निर्माण राज्यमंत्री कुवंर बृजेश सिंह ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हिंडन में आए उफान से नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों के किसानों की बर्बाद हुई हजारों बीघा फसलों का जायज़ा लेकर पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। 

वहीं प्रदेश सरकार के निर्देश पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत चौपाल के अंतर्गत राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार और एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री की किट वितरित की।

राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अधिकारियों और राजस्व विभाग की टीम के साथ देवबंद तहसील और बड़गांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर, महेशपुर, शिमलाना, चिराऊ, बहेड़ा, नन्हेड़ा आदि हिडन नदी से सटे गांवों का दौरा किया और किसानों की बाढ़ से तबाह हुई हजारों बीघे फसलों का जायजा लिया और किसानों के नुकसान पर दुख जताते हुए उन्हें सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

राज्यमंत्री कुवंर बृजेश सिंह हिंडन नदी किनारे दोनों ओर बाढ़ से बर्बाद हुईं फसलों का बारीकी से जायजा लिया। राज्यमंत्री ने कहा कि वह बर्बाद हुईं फसलों का आंकलन कराकर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। बताया कि बाढ़ के चलते कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बरसात के बाद उनका पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

इस दौरान देवबंद तहसील क्षेत्र के जखवाला गांव में राहत चौपाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री, एसडीएम देवबंद और एसडीम रामपुर द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री किट्स वितरित की गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश