भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम कार्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन, बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग।

देवबंद: बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के मुआवजे समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुई बरसात और बाढ़ के कारण जनपद में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में फसलों का सर्वे कराकर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। गन्ने की लागत को देखते हुए गन्ना भाव कम से कम 600 रुपये कुंतल घोषित हो। गांगनौली चीनी मिल पर बकाया करोड़ों रुपये का भुगतान ब्याज समेत किसानों को दिलाया जाए। किसानों ने आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि आपूर्ति कार्यालय से अधिकारी नदारद रहती है और अपने काम से जाने वाली गरीब जनता व भाकियू कार्यकर्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने एसडीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग रखी। किसानों ने उक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष चौ. पहल सिंह, देवबंद ब्लॉक अध्यक्ष चौ. ललित कुमार, नागल ब्लाक अध्यक्ष मूसा प्रधान, ईश्वर चंद आर्य, श्यामवीर सैनी, केहर सिंह, रणबीर फौजी, विनय कुमार, कुलदीप प्रधान, संजय पंवार, भाग सिंह, योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश