सहारनपुर में बेहद दर्दनाक हादसा, ओवरटेक के दौरान ट्रक की टक्कर से कार में लगी भीषण आग, दो महिलाओं सहित चार जिंदा जले।

सहारनपुर: सहारनपुर में बेहद दर्दनाक और भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई। मगंलवार को देहरादून-अंबाला हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसा में कार में सवार हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी 2 दंपतियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया कि एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है, जिसे देख कर मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस कर्मी भी सहम गए। ये चारों लोग रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने जा रहे थे। कार में दो परिवार के दो दंपती सवार थे। दोनों दंपतियों की मौत की सूचना पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वे सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 

बताया गया कि किसी वाहन को ओवरटेक के दौरान ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद कार में इतनी भीषण आग लगी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला। चंद मिनटों में चारों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कार में सीएनजी किट लगी थी टक्कर के बाद गैस सिलेंडर फटने से बड़े धमाके के साथ कार में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के भी खौफनाक मंजर देख होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और गीता जिंदल (50) के रुप में हुई है। हादसे में मरने वाले सभी लोग वसंत विहार ज्वालापुर, जिला हरिद्वार के निवासी थे।  सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर पुल के ऊपर गाड़ी को आगे एवं पीछे दोनों साइड से लगी टक्कर, इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे 4 लोग के जिंदा जल गए, मौके पर पहुंची थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई।
 
रामपुर मनिहारान थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है जो ज्वालापुर से आ रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार के दोनों दंपती जगाधरी यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई एक रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर वहां जा रहे थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश