देवबंद: बालिकाओं की शिक्षा की मशहूर संस्था पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर में उच्च अंकों से कामयाबी हासिल करने वाली टॉप 10 छात्राओं को हसीब सिद्दीकी मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी की ओर सम्मानित कर के उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाई स्कूल में 50 साल से सेवा दे रही टीचर नुसरत बानो को भावभीनी विदाई देते हुए शाल ओढ़ाकर और मोमिंटो पेश कर के सम्मानित किया गया।
हसीब सिद्दीकी मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी की ओर से प्रख्यात शायर डॉ, नवाज़ देवबंदी की अध्यक्षता में महमूद हॉल में आयोजित कॉलेज कार्यक्रम का आगाज कुरान पाक की तिलावत और नात पाक से हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल और मुस्लिम फंड ट्रस्ट के सचिव अनस सिद्दीकी शामिल हुए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि मरहूम हसीब सिद्दीकी ने बच्चियों की उच्च शिक्षा का जो सपना देखा था वह आज साकार हो रहा है। उन्होंने इनाम पाने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए रिटायर होने वाली शिक्षिका नुसरत बानो की सेवाओं की सराहना करते हुए उनका का आभार जताया।
प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने मरहूम मौलाना हसीब सिद्दीकी की सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हसीब सिद्दीकी ने बड़ा काम किया है। उन्होंने शिक्षा की अहमियत पर रोशनी डाली और कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए बेहतर शिक्षा आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने तालीम की अहमियत बयान की और कहा कि समाज के हर बच्चे को शिक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने इनाम पाने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद दी और कहा कि वह देश, समाज, अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने नवाज देवबंदी की शिक्षा क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।
इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस सबा हसीब सिद्दीकी ने रिटायर्ड होने वाली टीचर नुसरत बानो द्वारा पिछले 50 सालों से स्कूल में दी जाने वाली सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस संस्था को अपने खून पसीने से सींचा है, संस्था हमेशा उनकी आभारी रहेगी, कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है वह हमेशा समाज और नई नस्लों को सुधारने का काम करता है। उन्होंने सभी छात्राओं को भी मुबारकबाद दी।
सफिया गौहर ने सभी छात्राओं और उनके माता-पिता को मुबारकबाद दी, साथ ही विदा होने वाली टीचर का आभार जताया। एजुकेशन इंचार्ज शबाना समी ने भी नुसरत साहिबा की शैक्षिक सेवाओं की सराहना की। रिटायर होने वाली शिक्षिका नुसरत बानो ने भी कॉलेज इंतजामिया का आभार जताया।
इस अवसर पर है हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नोहा खुल्दा पुत्री अफजाल हुसैन, इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली युमना परवीन पुत्री मोहम्मद आरिफ और द्वितीय स्थान पाने वाली मेहविश पुत्री मुजाहिद को हसीब सिद्दीकी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की ओर से ₹2000 का नकद इनाम ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया गया। इसके अलावा अलीना रानी, अर्शी, अजीजा जमाल, अफशा, इस्मत जहां, हानिया, वालिया आदि छात्राओं को सोसायटी की ओर से ₹1000 की नकद इनाम सर्टिफिकेट देकर उनक हौसला बढ़ाया गया। इससे पूर्व सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और सबा हसीब सिद्दीकी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नवाज देवबंदी ने की और संचालन टीचर सुंबुल ने किया।
इस अवसर पर रोबिन मित्तल, शाइस्ता उमेस, सैयद अली असगर, शमीम किरतपुरी, आदिल सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, शबाना जकी, साजदा, रुबीना शहजाद, मंतशा, शाकिरा परवीन, जेनब, शाहीन, मोहम्मद गजाली, खुजेमा सहित स्कूल और कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments