देवबंद में दूसरे दिन भी चला अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर, नक्शा पास कराए बिना काटी गई थी कॉलोनी।

देवबंद: अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को भी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने सांपला रोड पर बिना नक्शा पास बनाई गई कॉलोनी में हुए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। 

एसडीएम संजीव कुमार टीम के साथ देवबंद-सांपला मार्ग पहुंचे और वहां बन रही कॉलोनी में प्लाट काटकर बनाई गई चारदीवारी समेत अन्य निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इस दौरान वहां अफरा तफरी मची रही। हालांकि कुछेक लोग खरीदे गए प्लाटों के दस्तावेज लेकर अधिकारियों के पास जरुर पहुंचे। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि अवैध रुप से काटी गई कॉलोनियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। कहा कि जहां कहीं भी नक्शा पास कराए बिना कॉलोनियां काटी गई हैं उन्हें चिन्हित कर ध्वस्त किया जाएगा। प्रशासन की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश