देवबंद: नूरपुर गांव में प्रशासन ने राहत चौपाल लगाई। इसमें लोगों को बाढ़ से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया गया। साथ ही प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण भी हुआ।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि राहत चौपाल का उद्देश्य आपदाओं से होने वाली जनहानि को रोकने और ग्रामीण स्तर तक जनमानस को संभावित बाढ़ से बचाना और घटित होने वाली आपदाओं के प्रति सचेत करना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां कहीं भी बरसात व बाढ़ से जनमानस को हानि पहुंची है, उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। इसमें प्रभावित लोगों को तात्कालिक रूप से आटा, दाल, तेल, चना, गुड़, मसाले आदि खाद्य सामग्री दी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में जगह जगह प्रशासन की टीमें बरसात व बाढ़ से होने वाले नुकसान का सर्वे करने के साथ ही लेखपालों के माध्यम से खेती में हुए नुकसान का भी सत्यापन कर रही है। शासन को संपूर्ण रिपोर्ट भेज प्रभावित लोगों की मदद कराई जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र यादव, देवबंद पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments