पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लगाया जाम।

देवबंद: पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कक्षा नौ के छात्र का शनिवार की शाम नाले में शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए देवबंद-मंगलौर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसे बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ी निवासी 14 वर्षीय प्रियांशु पुत्र अनिल कुमार बीती 17 जुलाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। प्रियांशु के चाचा सोनू कुमार ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बच्चे को ढूंड निकालने की गुहार लगाई थी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की शाम गांव दुगचाड़ी-मिरगपुर के बीच स्थित नाले से एक शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त लापता हुए छात्र प्रियांशु के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। छात्र का शव मिलने की सूचना से मौके पर उसके परिवारजनों समेत काफी संख्या में ग्रामीण इकटठा हो गए। जिन्होंने पुलिस पर मृतक प्रियांशु को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए देवबंद-मंगलौर मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज करने के बावजूद भी पुलिस ने बच्चे को ढूंडने का प्रयास नहीं किया इसी के चलते किसी ने प्रियांशु की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यू की वजह पता चल पाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश