महादेव कांवड सेवा संघ की ओर से लगाए गए तीन दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का एसडीएम और चेयरमैन ने किया उद्घाटन।

देवबंद: महादेव कांवड सेवा संघ शिक्षक देवबंद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 11वे कावंड सेवा शिविर का उदघाटन एसडीएम संजीव कुमार, चेयरमैन विपिन गर्ग, लोकेश वत्स एडवोकेट, विपिन त्यागी एडवोकेट सभासद, विपिन त्यागी उपनिरीक्षक व गजराज राणा द्वारा संयुक्त रूप से पुजा अर्चना कर भगवान शिव पार्वती, वीर हनुमान व गनेश जी को माल्यार्पण कर भोग लगाकर किया गया। 
इस अवसर पर चैयरमेन विपिन गर्ग व एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि जनसेवा मानव का परम धर्म है। कांवडियों के सेवा करने से महादेव स्वयं खुश होते हैं तथा सेवा करने वाले को उसका फल मिलता है। उन्होने महादेव कांवड सेवा संघ के सेवकों द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहा की।
कांवड शिविर में शिव भक्तो की सहायतार्थ डाक्टर विकास राणा, डाक्टर अमित वशिष्ठ, डाक्टर मोहित शर्मा द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क् चिकित्सा शिविर लगाया गया है। 
कावंड शिविर में आये सभी अतिथिगण का राकेश गोड, बिजेन्द्र गुप्ता, दीपक त्यागी, मोहनलाल कोरी, ईशान गोड, ठाकुर हरिओम, अनुज त्यागी, श्रीमति नेहा सिंधल, श्रीमति डोली गोयल, राकेश राणा, सत्यम, वंश प्रजापति, ठाकुर दिनेश,  बागेन्द्र त्यागी, राकेश भगत, मनीष त्यागी आदि ने पटका पहनाकर स्वागत किया।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद 

Post a Comment

0 Comments

देश