जैन साधु की निर्मम हत्या से जैन समाज में आक्रोश, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।

देवबंद: कर्नाटक में जैन साधु की अपहरण के बाद हत्या की घटना से जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश है। गुरुवार को इस मामले में देवबंद से जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और जैन साधु की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए व देश भर के जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर जल्द ठोस नीति बनाने की मांग की गई।

श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सुदेश कुमार जैन के नेतृत्व में एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में स्मीरीर ने कहा कि जैन साधु आचार्य श्री कामकुमारनंदी का 5 जुलाई को बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिटेकोड़ी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने के बाद उनके टुकड़े कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद देशभर के जैन समुदाय में रोष व्याप्त है।
उन्होंने मांग की है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों व इनसे जुड़े सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।इसके साथ ही जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीती बनाने साथ ही तत्काल सभी जैन संतो, जैन उपाश्रय मंदिर और मठों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। उन्होंने मांग की है कि सभी राज्यो में जैन समाज की विभिन्न समस्याओं का निवारण करने हेतु और समाज के उत्थान और  विकास के लिए राज्य सरकारों द्वारा विशेष जैन विकास आयोग का निर्माण किया जाया। ज्ञापन देने वाले में समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश