देवबंद: भारत विकास परिषद की बैठक में 13 जुलाई से परिषद परिवार की ओर से कावड़ सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को बुधवार को आयोजित भारत विकास परिषद देवबंद की मासिक बैठक स्काई लाउंज रेस्टोरेंट आयोजित की गई जिसमें आगामी सेवा कार्यों की सूची बनाई गई। संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि 13 जुलाई को परिषद परिवार का परंपरागत ग्याहरवे कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन गुरुकुल नारसन पर किया जाएगा जिसमें कांवरियों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का संयोजक संगठन के संस्थापक सचिव राजेश सिंघल और मार्गदर्शक अंशुल वर्मा को बनाया गया। सचिव रोहित अग्रवाल व प्रवीण धीमान ने बताया कि गुरुकुल नारसन में शिविर लगाया जाएगा। सतवीर चौधरी, सोहन कुच्छल, शोभित अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, अमित बत्रा, सतीश वर्मा, प्रतीक कपूर, अनू गोयल, नितिन तायल मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments