सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने महानगर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाक़ात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने सहारनपुर महानगर के खान आलमपुरा, जनक नगर, तकिया, गोविंद नगर, एसएएम इंटर कॉलेज ke पीछे, खाताखेड़ी, अज़ीम कॉलोनी, मंशा कॉलोनी, नाजिम कॉलोनी, विश्वास नगर आदि क्षेत्रों में गली गली जाकर लोगों से मुलाक़ात की और अधिकारियों से वार्ता कर पीने का साफ़ पानी और अन्य जरूरतों को उपलब्ध कराया। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि आपदा में क्षेत्रों के ज़िम्मेदार, वार्डों के पार्षद और विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग अपने अपने तरीक़े से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। हमें सबकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि सरकार लोगों की जान और माल और बाढ़ से हुए नुक़सान का आकलन कर अर्थिक पैकेज जारी करे। इस दौरान आकिल फारूक एडवोकेट, रिहान खान, अरशी हसन, पार्षद डाक्टर एहतेशाम, पार्षद परवेज मलिक, पार्षद ज़फ़र अंसारी, पार्षद आसिफ अंसारी, पार्षद राजीव उर्फ अन्नू, साजिद सलमानी, अनिल दास, राव सलीम एडवोकेट, रियाज़ गाड़ा, परवेज मलिक अध्यक्ष खाताखेड़ी लकड़ी एसोसिएशन, नबील आलम, वसी खान, मुदस्सिर अली, ईदरीस चौधरी, सलीम मुतवल्ली, खालिद सलमानी, शराफत चौधरी, शाहरुख अंसारी, इनाम अंसारी, नरेंद्र खोटियान, दिलशाद अहमद, रब्बानी, राव गुलबहार, राव टिंकू आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।
0 Comments