कासमी कब्रिस्तान और इंटर कॉलेज मार्ग जलमग्न, बारिश रुकने के बाद अब तक नहीं उतरा पानी, एसडीएम के आश्वासन के बाद भी दुरुस्त नहीं हुई जल निकासी व्यवस्था।

देवबंद: कई दिनों की भारी बारिश के बाद अब भी कासमी कब्रिस्तान और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज मार्ग पर जलमग्न हुआ पड़ा है। जिस कारण छात्राओं को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

दारुल उलूम से सटे कासमी कब्रिस्तान में प्रसिद्ध बुजुर्गों की कब्रें हैं। जिस वजह से दूर दराज से आने वाले मेहमाने सवाब पहुंचाने की नीयत से यहां आकर फातिहा पढ़ते हैं। जबकि इसी मार्ग पर कई अन्य कब्रिस्तान और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदनी आईटीआई और आई हॉस्पिटल भी है। निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश रुकने के दो दिन बाद भी यहां पानी भरा हुआ है। जिससे स्कूली छात्राओं और लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके चलते कई लोगों में नगर पालिका परिषद के प्रति आक्रोश है।

गौरतलब है कि ईद-उल-अजहा से पहले एसडीएम संजीव कुमार ने नगर पालिका टीम के साथ इस पूरे इलाके का निरीक्षण किया था और नालों की सफाई बेहतर तरीके से करने तथा जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आसपास के निवासी नजम उस्मानी, अदील सिद्दीकी, खुर्शीद अहमद, फैजी सिद्दीकी, आमिल शाह, इशरत, इनाम, शकील, सोनू, अजीम आदि का कहना है कि बारिश के बाद भी सड़क पर लगातार पानी भरा रहता है, कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं, नगर पालिका परिषद ईओ डॉक्टर धीरेंद्र सिंह राय का कहना है कि नालों की सफाई का काम चल रहा है, इस नाले की भी सफाई करायी गयी है, उन्होंने कहा कि वे स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण कर नाले की सफाई करायेंगे और जल निकासी व्यवस्था को ठीक कराएंगे।पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग का कहना है कि उक्त मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश