देवबंद में अवैध कालोनियों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, बिना नक्शा पास ही काट दी गई थी कालोनियां, प्लाट खरीदने वालों में मची खलबली।

देवबंद: अवैध कालोनियों के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने बिना नक्शा पास बनाई गई तीन कालोनियों में हुए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार दल बल के साथ देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित बीबीपुर रोड पर पहुंचे और वहां बन रही तीन अवैध कालोनियों में प्लाट काटकर बनाई गई चारदीवारी, सीसी सडक़, लगाए गए विद्युत पोल समेत अन्य निर्माण कार्य को ध्वस्त कराया। कई आधे अधूरे मकान के निर्माण को भी जमींदोज किया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई को लेकर कोई भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस दौरान लोग खरीदे गए प्लाट आदि के कागजात लेकर अधिकारियों के पास जरूर पहुंचे। लेकिन अधिकारियों ने विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही कालोनी का हवाला देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से विभिन्न स्थानों पर अवैध कालोनियां काट रहे लोगों में बेचैनी है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि उक्त कालोनियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। बिना नक्शा पास बनाई जा रही कालोनियों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। आगे भी प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश