बाजार में गुम हुई मौलाना आफताब कासमी की पांच वर्षीय मासूम बच्ची को कुछ ही समय बाद पुलिस ने बरामद किया।

देवबंद: अपनी माता के साथ बाजार गई 5 वर्षीय मासूम बच्ची अचानक भीड़ में गुम हो गई, आनन फानन बच्ची की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने कुछ ही समय बाद सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बच्ची को बरामद कर के परिजनों के सुपुर्द कर दिया, परिजनो ने पुलिस कार्य की सराहना की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे मोहल्ला खानकाह दारुल उलूम वक्फ के निकट रहने वाले मौलाना आफताब कासमी की 5 वर्षीय मासूम बेटी फातिमा अपनी माता के साथ मीना बाजार में गई थी, जो अचानक की भीड़ में अपनी मां से अलग हो गई, काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका जिससे घर वालों के हाथ पर फूल गए, आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कुछ ही समय बाद 5 वर्षीय मासूम बच्ची फातिमा को तलाश कर लिया और उसके घर वालों के सुपूर्द कर दिया, घर वाले अपने बच्ची को सकुशल पाकर को बेहद खुश हुए और उन्होंने देवबंद पुलिस की भरपूर सराहना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश