मुजफ्फरनगर में तीन मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत, जमीअत उलमा के पदाधिकारियों ने शोकाकुल परिवार से मिलकर जताया दुख।

मुजफ्फरनगर/ बुढाना: बुढ़ाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेडी में तीन मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पूरे गांव में भारी शोक व्याप्त है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों ने गांव में पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि एक ही परिवार के भट्टे की पथेर में बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीनों मासूम बच्चो ने दम तोड दिया था। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के बुढ़ाना नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन व जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0 आसिफ कुरैशी व साजिद उर्फ़ मुन्ना प्रधान जौला व हाफ़िज़ नईम आदि शोकाकुल परिवार से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली और परिवार के लोगो से सब्र करने करने की अपील की। हाफ़िज़ शेरदीन, मौ0 आसिफ कुरैशी ने कहा की यह बड़ा हादसा है जमीयत उलमा-ए-हिन्द इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा की हम अल्लाह से दुआ करते हे की अल्लाह आपको सब्र दे और आपकी मदद फरमाये।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश