देवबंद के शूटरों ने गौतमबुद्ध नगर में झटके गोल्ड मेडल।

देवबंद: गौतमबुद्ध नगर में आयोजित हुई 21वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों का जलवा रहा। तीन खिलाडिय़ों ने गोल्ड जबकि कई अन्य खिलाडिय़ों ने मेडल झटकते हुए देवबंद का मान बढ़ाया।

गौतमबुद्ध नगर में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में नगर की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के 25 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि शूटरों ने प्रतियोगिता में सटीक निशाने साधे। एयर राइफल में अंशुल, धैर्य, मणिकांत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि यश मलिक, सार्थक, रवि, अक्षय व अंशुल ने सिल्वर और सीनियर वर्ग में वीएन तिवारी ने ब्रांज मेडल हासिल किया। वहीं, एयर पिस्टल में मानसी, चेतन, अमित, वरदान व जतिन का शानदार प्रदर्शन रहा। बताया कि एकेडमी के खिलाड़ी 23 से 28 जुलाई को दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश