इस्लामिया डिग्री कालेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न।

देवबंद: इस्लामिया डिग्री कालेज में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शनिवार को संपन्न हुआ।

अंतिम दिन जिला स्काउट गाइड कमिश्नर अनिल भारद्वाज ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर देश व समाज सेवा की भावना का विकास करते है। इस दौरान उन्होंने बीएड व डीएलएड के छात्रों को मीनारें बनाना, रंगोली, तंबू निर्माण, शिविर निर्माण, लाठी चलाना, झंडारोहण, ताला बजाना और गांठ बंधन आदि का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष डा. मुजम्मिल कमर ने शिविरार्थियों से देश हित में कार्य करने का आह्वान किया। मंडल प्रभारी कविता पांडेय ने विद्यार्थियों को समाजसेवा का संकल्प दिलाया। प्राचार्य डा. वकील अहमद, शिक्षा विभाग के डा. फखरूद्दीन, डा. प्रवीण कुमार व सादिया ने विचार रखें। गरिमा पुंडीर, सोनाली, मुस्कान जैन, आजम, शाकिर, शिवानी शर्मा, मानसी, सलमान, वैशाली, पूजा सिंह, काजल, नवीन, मीनाक्षी, नेहा व पूनम शर्मा मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश