कई गांवों को उत्तराखंड से जोडऩे वाले मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों ने किया मंत्री का अभिनंदन।

देवबंद: चौंदाहेड़ी गांव में शनिवार को राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने देवबंद विधानसभा के कई गांवों को उत्तराखंड से जोडऩे वाले लगभग आठ किमी. लंबाई के मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गंगदासपुर, दुगचाड़ा, जटोला दामोदरपुर व चौंदाहेड़ी से होते हुए उत्तराखंड की सीमा को जोडऩे वाले इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग 11.52 करोड़ रुपये की लागत से बनाएगा। यह सडक़ पहले तीन मीटर चौड़ी थी, जिसे अब बढ़ाकर अब 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को बेहद सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही सडक़ों और पुलों के निर्माण आदि विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीडीओ विजय कुमार, नागल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, चौंदाहेड़ी के प्रधान कुलबीर सिंह, अर्जुन प्रधान मिरगपुर, राहुल बीरपुर, सनोज जुड्डा, यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश