देवबंद में एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी बोले "समान विचारधारा वाले दल एकजुट होकर फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे "।

देवबंद। नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व गृह राज्यमंत्री नसीम सिद्दीकी ने कहा कि समान विचारधारा वाले दल एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे।
रविवार को मुंबई से सहारनपुर जाने के दौरान देवबंद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि एनसीपी समान विचारधारा वाले दलों को साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में दस्तक देगी। एनसीपी प्रमुख शरद पंवार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन 48 में से 38 सीटों पर जीत हासिल करेगा। कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की मजबूती से घबराई भाजपा गठबंधन सरकार निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है। जिसका परिणाम यह है कि एनसीपी प्रमुख को धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता की पहचान होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिद्दीकी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने लोकसभा चुनाव 2024 की मजबूत नींव रख दी है। नफरत राजनीति करने वालों के लिए कर्नाटक के नतीजे उनके ताबूत की आखिरी कील है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश