जल निगम के ठेकेदार की गाड़ी के शीशे तोड़कर अंदर रखी पिस्टल और नकदी चोरी।

देवबंद: सुल्तानपुर-रास्तम मार्ग पर साइट पर कार्य देखने गए जल निगम के ठेकेदार की गाड़ी का शीशा तोड़कर लाइसेंसी पिस्टल और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

सुल्तानपुर बास्तम गांव निवासी अंकुश त्यागी जल निगम में ठेकेदार है। बुधवार को वह कुरड़ी गांव निवासी पार्टनर विनीत त्यागी के साथ जल निगम द्वारा पानी के लिए डाली जा रही पाइप लाइन का कार्य देखने के लिए गए थे। कार सुल्तानपुर-रास्तम के बीच बनी चकरोड पर खड़ी कर दोनों काम देखने चले गए। करीब आधा घंटा बाद वापस लौटे तो देखा कार की साइड का शीशा टूटा हुआ था और ग्लोबॉक्स में रखी लाइसेंसी पिस्टल व करीब 45 हजार रुपये की नकदी गायब थी। पुलिस का कहना है कि अंकुश त्यागी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश