आला अधिकारियों ने दी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित होने की जानकारी, डीएम ने किया ईकेवाईसी और पंजीकरण कराने का आह्वान।

देवबंद: तहसील क्षेत्र के साखन कलां गांव में पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताते हुए उनसे लाभांवित होने की जानकारी दी। साथ ही विरासत के आधार पर कृषक बनने वालों से जन सेवा केंद्रों पर जाकर पंजीकरण कराने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा शामिल हुए। इस दौरान डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैंप के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कृषकों को जानकारी दी कि ऐसे किसान जिन्हे वर्तमान में पीएम किसान योजना की किस्त मिल रही है वह भी अपनी ईकेवाईसी, भूमि सत्यापन एवं आधार को एनपीसीआई में लिंक करा लें। तभी आगामी किस्त का लाभ उन्हें मिल पाएगा। 
बताया कि विरासत के आधार पर जो कृषक बने हैं वह जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें। जिसके बाद उनकी पात्रता की जांच करते हुए उनका डाटा वेरीफाई कर दिया जाएगा। जिससे उन्हें भी योजना का लाभ प्राप्त होने लगेगा। इसके लिए कार्यक्रम में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। 
इसके उपरांत जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह और एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा स्टेट हाईवे स्थित ब्लॉक कार्यालय में पहुंचे और वहां आयोजित कार्यक्रम में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा, ग्राम प्रधान शुभलेश सहित कृषि, राजस्व और पंचायत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश