देवबंद: निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद बाला सुंदरी शाखा देवबंद ने गौ शाला में जाकर गौ माता की पूजन की तथा वहां के कर्मचारियों को व देवीकुंड पर स्थित संस्कृत महाविधालय के बच्चों को ठंडाई फ़्रूटी पानी की बोतल व फल वितरित किए।
शाखा के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर ऐसा सुंदर कार्यक्रम किया जो सराहनीय है। पर्यावरण को बचाने के लिए काग़ज़ के गिलास प्रयोग में लाए गये ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इस दौरान अध्यक्षा सुमन सिंघल, सचिव तनूजा कपूर, कोषाध्यक्ष पूजा गर्ग, सरिता, रीता, कविता, सलोनी होरा, शीबा, मानसी, पारुल, पूनम, पिंकी, आभा, अर्चना, उषा वर्षा, गीता, श्वेता,शालू,रेखा, डॉक्टर कांता त्यागी आदि महिला सदस्य उपस्थित रहे।
रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments