देवबंद पहुंच कर डीएम और एसएसपी ने लोगों को पढ़ाया शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का पाठ।

देवबंद: विकास खंड कार्यालय में हुई बैठक में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लोगों को शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों को सख्त कार्रवाई किए जाने का संदेश दिया।

गुरुवार की शाम आयोजित बैठक में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने संयुक्त रुप से कहा कि यहां की जनता ने हमेशा से शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। कभी कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे जनपद का नाम खराब हो। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह मिलजुलकर रहें और शांति व्यवस्था कायम रखें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक संदेश प्रसारित न करें, नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर असत्य खबरें, पोस्ट, शेयर या फॉरवर्ड न करें। उन्होंने कहा की यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इसमें एसडीएम संजीव कुमार, देवेंद्र राणा, प्रमोद राणा, सुखबीर सिंह, देवेंद्र कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश