देवबंद: अचानक सड़क पर आई नीलगाय चलती बाइक से टकरा गई, जिस से बाईक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के झबरेडा गांव निवासी अंकुर अपनी पत्नी सोनम और पुत्री माही व पुत्र सूर्य के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोतवाली क्षेत्र के निहाल खेड़ी गांव जा रहा था।
बताया जाता है जैसे ही वह देवबंद-मंगलौर मार्ग पर गांव दुगचाडी के समीप पहुंचे तो अचानक खेतों से निकलकर सड़क पर आई एक नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई, जिसमें पति पत्नी और दोनों बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments