लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए देवबंद के नवनिर्वाचित चेयरमैन, सीएम ने नगर निकाय के विकास के लिए तय किए मानक।

देवबंद: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग द्वारा नव निर्वाचित महापौर और अध्यक्षों के लिए दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देवबंद से नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग और अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 762 नगर निकायों को बेहतर काम करने के लिए पांच मानक तय करके काम करने के निर्देश दिए हैं। 
इनमें स्वच्छता. शुद्ध पेयजलापूर्ति, बेहतर सड़क, सेफ सिटी और आय में आत्मनिर्भरता को मानक बनाया जाए। इन मानकों के आधार पर निकायों के बीच प्रतियोगिता कराने का सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले निकायों को पुरस्कतृ करने की घोषण की। उन्होंने कहा कि जो नगर निकाय इन मानकों को पूरा करते हुए प्रथम स्थान लाएगा, उन निकायों को लखनऊ में बुलाकर संबंधित महापौर, अध्यक्ष, नगर आयुक्त और अधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा।
निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मुद्दे पर निकायों के बीच आपसी स्पर्धा से शहरों की तस्वीर बदल सकती है। इसलिए निकायों को मानक तय करके काम करना होगा। उन्होंने घोषणा किया कि तय किए मानक के आधार पर सरकार की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नगर पंचायतों को एक करोड़, नगर पालिका परिषद को दो करोड़ और नगर निगम को 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आयोजित इस एक दिवसीय 'अभिमुखीकरण कार्यशाला' में देवबंद नगर पालिका नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश