ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज में दस दिवसीय एनसीसी शिविर जारी, कैडेट्स को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश।

देवबंद: गांव रणखंडी स्थित ठा. फूल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में 83 यूपी बटालियन द्वारा शुरू किए गए दस दिवसीय एनसीसी शिविर में कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान ने कैडेट्स को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को शिविर में शामिल कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कर्नल नवेंद्र सिंह मान ने आपसी भाईचारे एवं प्रेम के साथ जीवन में अपने उद्देश्यों को निर्धारित करते हुए अपनी विशेष भूमिकाएं निभाने का आह्वान किया। एडम आफिसर ले. चंचल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को अपने अंदर फौज के प्रति जज्बा उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रत्येक कैडेट एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ स्वयं को शारीरिक रूप से अगर फिट बनाकर रखेगा तभी वह राष्ट्र सेवा में अच्छा योगदान कर सकता है। दस दिवसीय शिविर में करीब 450 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। मेजर गया प्रसाद, कैप्टन सुभाष चंद, लेफ्टिनेंट डा. गौरव बालियान, डा. दुर्गेश राज मोहन, ले. गौरव शर्मा, सूबेदार सरदूल सिंह, लोक प्रसाद गुरंग, तरसेम सिंह, सुशील वर्मा, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार व राज बाबू मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश