नीट परीक्षा में मोनिस अहमद ने पाई सफलता, परिवार में खुशी का माहौल।

देवबंद: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा में नगर के होनहार छात्र मोनिस अहमद ने सफलता प्राप्त की है। मोनिस की इस सफलता पर परिजनों के साथ ही नगरवासियों ने भी हर्ष व्यक्त किया।

नगर के मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी मोहम्मद सुबहान के बेटे मोनिस अहमद ने 720 में से 618 नंबर अर्जित किए। मोनिस बताते हैं कि उन्हें नीट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। मोसिन की इस सफलता पर मुस्लिम फंट ट्रस्ट के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी, शायर डॉ. नवाज देवबंदी, नागल ब्रांच के मैनेजर साजिद हसन, समीर चौधरी, रिजवान सलमानी, फहीम सिद्दीकी, अनवर अहमद, मेहरबान, कुरबान चौधरी, नजम उस्मानी आदि ने खुशी का इजहार किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश