दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना इस्लाम कासमी का इंतकाल, रात 10 बजे क़ासमी कब्रिस्तान में किए जाएंगे सुपूर्द-ए-खाक।

देवबंद; इस्लामी तालीम के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद व अरबी के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना इस्लाम कासमी का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई।
मोहल्ला खानकाह निवासी मौलाना इस्लाम कासमी करीब 47 सालों से दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ में विभिन्न पदों पर रहे और अपनी अमूल्य सेवाएं दीं। उन्हें अरबी जुबान में खास महारत हासिल थी। मौलाना इस्लाम ने विभिन्न विषयों पर अनेकों पुस्तकें भी लिखीं। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। शुक्रवार की रात दस बजे उन्हें कासमी क़ब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया जायेगा। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, मौलाना शकेब कासमी, रिजवान सलमानी, पूर्व विधायक माविया अली, शायर डॉ. नवाज देवबंदी, डॉ. शमीम देवबंदी, सैयद वजाहत शाह, मो. आरिफ, नजम उस्मानी, नसीम अंसारी एडवोकेट, मौलाना अब्दुल्लाह इब्ने कमर, मुमताज अहमद आदि ने गहरा दुख जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश