देवबंद: उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए देवबंद बिजली विभाग के कार्यालय में अब छुट्टी के दिन रविवार (इतवार) को भी कार्यालय खोल कर बिजली का बिल जमा करने का कार्य किया जाएगा
देवबंद नगर के एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया है कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए छुट्टी वाले दिन यानी इतवार को भी कार्यालय खोला जाएगा तथा जो उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं वह विद्युत उपखंड कार्यालय रेलवे रोड पर उपस्थित होकर अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने देवबंद की जनता से अपील की है कि प्रत्येक उपभोक्ता अपने बिजली के बिल को जमा करें जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही साथ उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बकाया दार उपभोक्ता को चेतावनी देते हुए कहा है कि बकाया बिल होने पर प्रत्येक उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपना बिजली का बिल समय से जमा करें उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए छुट्टी वाले दिन इतवार को भी कैश काउंटर खोला जा रहा है। अनिल कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से अपने बिल को जमा कर दें अन्यथा बिजली काटने का कार्य किया जा रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments