देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने नगर से अतिक्रमण हटवाने एवं ई रिक्शाओं को बाजारों में प्रतिबंधित करने सहित विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बुधवार को मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संजीव कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में स्टेट हाईवे एवं नगर देवबंद से जनहित में अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि एसडीएम कोर्ट से सराय मालियान तक फ्लाईओवर के नीचे जीटी रोड से अतिक्रमण हटाया जाए, पूरे नगर देवबंद के मोहल्ला व बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाए एवं ई-रिक्शाओ पर बाजार में आने जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि लोगों को पैदल चलने में आसानी हो सके। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जनहित में एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में चौधरी ओमपाल सिंह के अलावा मोहम्मद हनीफ, रेहतू लाल त्यागी, खेमकरण कश्यप, वाजिद अली, सुशील जाटव, राजपाल, अंग्रेश पंवार, नरेश, भवर सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments