परिचय बैठक में चेयरमैन बोले ऐतिहासिक नगर देवबंद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है, सफाई जलापूर्ति और प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश, बिजली गुल होने पर जलापूर्ति के लिए चलाया जाए जनरेटर, सभासदों की समस्याओं का तत्काल किया जाए निस्तारण

देवबंद: नगरपालिका के मीटिंग हॉल में आयोजित परिचय बैठक में नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग ने पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को नगर के समुचित विकास के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नगर में सफाई, जलापूर्ति और प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाए, साथ ही सभासदों के समस्याओं का नियम अनुसार निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कर्मचारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए।
बुधवार को पालिका के  सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व सफाई नायक/सफाई कर्मचारियों की परिचय बैठक मीटिंग में कई सभासद भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और कुछ सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डो से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिनका निस्तारण मौके पर ही किया गया।
चैयरमैन विपिन कुमार ने कहा कि नगर देवबन्द को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है और सभी के सहयोग से एतिहासिक नगर देवबन्द का चहुमुखी विकास कराने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। नगर देवबन्द की सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनायी जायेगी। सभी कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि वह अपनी पूर्व की कार्यशैली में परिवर्तन लाये और एक्टिव बने और सभासदों का पूर्ण सम्मान करे और उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण कर उन्हें अपनी बात से सन्तुष्ट कर अवगत भी कराये। सभी समासद व अधिकारी/कर्मचारीगण एक परिवार का हिस्सा है और आपस में समन्वय संवाद स्थापित कर कार्य करे। पालिका के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वितरण किये जाने के भी आदेश निर्गत किये गये और ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिनकी 15000/- रू० तक की धनराशि पालिका पर बकाया है, उनका एकमुश्त भुगतान किया जायेगा।

नगर देवबन्द की जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ / संतोषजनक बनाये जाने के उद्देश्य से निर्देश दिये गये कि पालिका के जिन टयूबवैलों पर जनरेटर की व्यवस्था नहीं है वहाँ पर शीघ्र ही जनरेटर किराये पर लेकर नागरिकों को जलापूर्ति दी जाये और सभी टयूबवैलों पर बिजली चले जाने की स्थिति में 2 घण्टे जनरेटर चलाकर पानी की आपूर्ति दी जाये। निकट भविष्य में आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में आवश्यकतानुसार जनरेटर की क्रयदारी का प्रस्ताव लाया जायेगा। सभी सफाई नायकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने वार्ड के सभासद के सम्पर्क में रहकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये और नगर देवबन्द में 5 अदद नयी फोगिंग मशीनों की क्रयदारी किये जाने की कार्यवाही में अमल में लायी जा रही है।
ईओ धीरेन्द्र कुमार राय ने उपरोक्त परिपेक्ष्य में मौ0 आरिफ, जलकल लिपिक को यह निर्देश दिये कि यदि कोई ट्यूबवैल किसी क्षेत्र में खराब हो जाये या पाइप लाइन लिकिज होने से जलापूर्ति बाधित होने की स्थिति में उसकी सूचना सभासदों का एक नया व्हाटसप ग्रुप बनाकर अपलोड कर दी जाये और उसमें यह भी उल्लिखित कर दिया जाये कि कितने समय में ट्यूबवैल ठीक कराकर चालू स्थिति में कर दिया जायेगा।
इस दौरान चेयरमैन के अलावा अंकित राणा, रविन्द्र चौधरी, अर्जुन सिंघल, कुलदीप सैनी, शाहिद हसन, इकबाल अंसारी, मी० अख्तर, रिजवान, नदीम, सभासद प्रतिनिधि श्याम चौहान, अजय गांधी, शराफत मलिक व मौ० वसीम व पालिका अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश