कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां आरंभ, अधिकारियों ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण।

देवबंद: कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी है। बुधवार को एसडीएम ने क्षेत्र में पडऩे वाले कावड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कावड़ मार्ग में फैले अतिक्रमण को भी हटवाया गया।

एसडीएम संजीव कुमार ने ऊर्जा निगम, लोक निर्माण विभाग, पंचायत विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने देवबंद-मंगलौर मार्ग पर झूल रहे जर्जर तारों को दुरुस्त करने के निर्देश ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिए। सडक़ किनारे उगी घास और साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को को कहा गया। कई स्थानों पर मार्ग में बने गड्ढों को भरने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए गए। बाद में अधिकारी भायला मार्ग पर पहुंचे और नानौता-देवबंद मार्ग से आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए वहां फैले अतिक्रमण को हटवाया। एसडीएम ने चेताया कि यदि उक्त स्थानों पर पुन: अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि कावड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने को प्रशासन संकल्पित है। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश