देवबंद: बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए विद्युत निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को निगम की टीम नगर के कई मोहल्लों में पीएसी के साथ चेकिंग के लिए पहुंची। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। साथ ही टीम ने साढ़े सात लाख रुपये की वसूली भी की। अभियान के चलते उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
उच्चाधिकारियों की सख्ती के बाद विद्युत निगम अधिकारी बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली किए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाते हुए सख्त रुख अपना रहे हैं। जिससे बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। बुधवार को उपखंड अधिकारी दीपक कुमार चौरसिया के नेतृत्व में निगम की टीम ने पीएसी को साथ लेकर मोहल्ला गुज्जरवाड़ा, अशफाकउल्लाह मार्ग (मजनूवाला रोड), कायस्थवाड़ा, हाईवे और जनकपुरी में चेकिंग अभियान चलाया। दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान 21 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके साथ ही बकायेदार 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही अलग अलग स्थानों से साढ़े सात लाख रुपये की वसूली की गई। अभियान के दौरान अवर अभियंता शशिकांत पासवान, मो. जीशान, टिंकू, संजय कुमार आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments