मौलाना आज़ाद पैरा मेडिकल कॉलेज देवबन्द में तीन दिवसीय योगा शिविर का समापन, लोगों को बताया गया योग का महत्व।

देवबंद: हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) एचएसएससी के निर्देशानुसार मौलाना आज़ाद पैरा मेडिकल कॉलिज देवबन्द में सोमवर से जारी तीन दिवसीय योगा कैंप का बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हुआ।

कॉलिज के डायरेक्टर डॉक्टर यूनुस सिद्दीकी क़ासमी के मार्गदर्शन में चलने वाले योगा कैंप में डॉक्टर तय्यब अंजुम ने कॉलिज स्टाफ, छात्रों व रोगियों सहित 200 लोगों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर डॉक्टर तय्यब अंजुम ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) एचएसएससी में हम हमेशा स्किलिंग इकोसिस्टम में सामाजिक विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय योगा कैंप मौलाना आज़ाद पैरा मेडिकल कॉलिज देवबन्द में लगाया गया था जिस में हिस्सा लेकर सैकड़ों प्रतिभागियो ने लाभ उठाया है। 
कॉलिज के डायरेक्टर डॉक्टर यूनुस सिद्दीकी क़ासमी ने कहा कि आज की भाग दौड़ वाली जीवन शैली जो विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं सामाजिक जटिलताओं का कारण बन रही है, उसमें दैनिक योगाभ्यास न केवल आवश्यक है अपितु जीवन को स्वस्थ और सुविधाजनक रखने के लिए एक निशुल्क लेकिन अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है। योग किसी समाज विशेष या किसी देश विशेष का कार्यक्रम नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से अब यह अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न देशों और विभिन्न समाजों द्वारा सहर्ष स्वीकृत कार्यक्रम है जो अमल में लाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उ.प्र. सरकार का योग कार्यक्रम से जनता को जोड़ने का और उसकी चेतना पैदा करने का जो कार्यक्रम है वह अत्यन्त सराहनीय है।

उन्होंने बताया कि मौलाना आज़ाद पैरा मेडिकल कॉलिज देवबन्द की ओर से विभिन्न टीमें बनाकर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी जनमानस को योग कैंप में ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था जिस में हम कामयाब रहे ।योग कैंप में प्रमुख रूप से डॉक्टर आबिदा परवीन ,मरयम सिद्दीकी ,हुमा ख़ान , डॉक्टर उमरा , डॉक्टर हुदा ,विपिन कुमार , डॉक्टर वसीम , डॉक्टर नवेद और डॉक्टर ताहिर आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश