अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाई स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में छात्राओं ने लिया भाग।

देवबंद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाईस्कूल में विषेश योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में मुख्य रूप शामिल हुईं स्कूल और कालेज की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। 
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालेज प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि निरोगी शरीर के लिए योग जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न देशों ने सहर्ष स्वीकार किया गया है, हमें भी इस से लाभ उठाना चाहिए। कहा कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। उन्होंने स्वास्थ्य जीवन के लिए सभी से प्रतिदिन योगी करने का आह्वान किया।
इस दौरान शिक्षिकाओं ने छात्राओं को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया 
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबा हसीब सिद्दीकी ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया और छात्राओं से नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं के अलावा स्टाफ और टीचर्स मौजूद रहे है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश