देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने वार्ड नंबर 14 नेचलगड का दौरा किया। इस दौरान चेयरमैन ने नालियों की मरम्मत कराने तथा नाले के खुले मैनहोल को देख कर नाराजगी जताई और उस के ऊपर जाल लगाने के निर्देश दिए।
वार्ड नंबर 14 नेचलगढ़ की सभासद रिहाना के पति शराफत मलिक और उनके पुत्र दिलशाद चार्ली ने भी पालिकाध्यक्ष के साथ मोहल्ले का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय निवासी राकेश मित्तल ने कहा की मैनहोल पर जाल लगना बहुत जरूरी है क्योंकि आए दिन इसमें जानवर व रिक्शा, मोटरसाइकिल गिर जाती हैं जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने जाल लगाने के तुरंत निर्देश दिए, वहीं नेचलगढ़ व बेरियान में टूटी नाली की मरम्मत कराने की भी पालिका कर्मचारियों को हिदायत दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments