"करो योग, रहो निरोग" अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक विद्यालय साखन कलां और के एल जनता इंटर कॉलेज में योग कार्यक्रमों का आयोजन।

देवबंद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस दौरान शिक्षक और छात्र छात्राओं ने योग करके निरोग जीवन जीने का संदेश दिया।
प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में  "योग दिवस" पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में समस्त स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा मित्रों, रसोइया माता और आशाओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने चार्ट एवं पोस्टर्स के माध्यम से नियमित योग का आह्वान किया। इस अवसर पर सय्यद वजाहत शाह, मनोज कुमार, रीना, पूजा चौधरी, रेणु, पुनम, राजदुलारी, राजेश, सविता, सोनिया, प्रमिला आदि उपस्थित रहे।
उधर, केएल जनता इंटर कॉलेज देवबंद में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता एवं कॉलेज के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा कि योग कार्यक्रम सांकेतिक है हमें नित्य प्रति करने का संकल्प लेना है। सिंघल ने कहा कि करो योग रहो निरोग। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय होने का अर्थ है की दुनिया ने हमारी संस्कृति परंपराओं को मान्यता दी है एवं आत्मसात किया है। इस अवसर पर योग व्यायाम प्राणायाम कार्यक्रम सामूहिक रूप से किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, उप प्रधानाचार्य संजय धीमान, बलदेव शर्मा, आलोक कुमार, अनुज त्यागी, अभिलाष शर्मा, आदेश कुमार, प्रियांशु धीमान, नरवदा त्यागी, शिखा सिंघल, सुमन शर्मा, स्वाति सिंघल, अर्चना शर्मा, विनय कुमार, ईश्वर सिंह, अमरदीप सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश