जिला सहकारी बैंक की निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर सुधा गुप्ता का पगड़ी एवं पटका पहनाकर किया गया स्वागत।

देवबंद: समाजसेवी एंव भाजपा नेता विनोद गुप्ता की पत्नी श्रीमति सुधा गुप्ता को सहकारी वेतन भोगी समिति से जिला सहकारी बैंक की र्निविरोध निदेशक चुने जाने पर बिजेन्द्र गुप्ता और श्रीमति मंजू शर्मा नगर उपाध्यक्ष भाजपा के नेतृत्व में उन्हें पगडी व पटका पहनाकर स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया गया। 
इस अवसर पर बिजेन्द्र गुप्ता व मंजू शर्मा ने कहा कि सभी निदेशको के र्निविरोध चुना जाना केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणरी योजना का परिणाम है। जनता भाजपा में विश्वास व्यक्त कर अपना समर्थन भाजपा को दे रही है। 
सहकारी बैंक की नवनिर्वाचित निदेशक सुधा गुप्ता ने कहा कि उन्हे जो सम्मान दिया गया है इसके लिये वह आभार व्यक्त करती है तथा उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वह अपनी पुरी निष्ठा, लग्न और समपर्ण से कार्य कर पुरा करने का प्रयास करेगी। 
इस दौरान श्रीमति अंजना गुप्ता, श्रीमति मंजू,श्रीमति रंजना, प्रमोद कुमार, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश