किसानों के खिलाफ दर्ज विद्युत के फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खिलाफ दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमें खारिज किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

मंगलवार को भाकियू (टिकैत) के पश्चिमी प्रदेश सचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में एसडीएम संजीव कुमार को दिए गए ज्ञापन में गांव खटौली में रेलवे अंडरपास से पंडोली अंडरपास तक रास्ता छोड़ने और पुल संख्या 7 से रेलवे फाटक मीरपुर नागल के दोनों साइड 18 फीट चक मार्ग का निर्माण कराने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे खारिज कराने, गंगनौली में किसान के खेतों में घुस रहे गंदे पानी की निकासी का प्रबंध कराने और पुल संख्या 75 का मुआवजा संबंधित किसानों को दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अभिमन्यु वालिया, नारायण सिंह, राकेश त्यागी, साजिद, बिजेंद्र उर्फ काला, अनिल चौधरी, अनिल स्वामी, रिंकू, दीपक वालिया आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी।/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश