देवबंद: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें व्यापारियों ने 12 लाख रुपये टर्नओवर की सीमा को कम बताते हुए 40 लाख रुपये वार्षिक टर्नओवर तक का काम करने वाले व्यापारियों की रजिस्ट्रेशन की सीमा में रखे जाने समेत विभिन्न मांगे की गई हैं।
मंगलवार को संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। इसमें लाइसेंस के रिन्यूअल (नवीनीकरण) की लेट फीस की तिथि लाइसेंस की तिथि समाप्त होने के बाद किए जाने के आदेश दिए जाने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में फूड एक्ट का लाइसेंस न पाए जाने पर सजा का प्रावधान खत्म करने, व्यापारियों को शीघ्र न्याय मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के लिए पूर्णकालिक न्याय निर्णायक अधिकारी की नियुक्ति करने, एक ही विषय पर दो विभागों से जांच, सजा व जुर्माना उचित नहीं है। इसलिए फूड एक्ट में पैकिंग एवं लेबलिंग के चालान समाप्त करने की व्यवस्था किए जाने सहित अन्य मांगे रखी गई हैं। ज्ञापन देने वालों में मुस्तफा, राममोहन, मनीष गर्ग, अरविंद कुमार, सूरज, राहुल, रिजवान, सुमित आदि व्यापारी शामिल रहे।
समीर चौधरी।/रियाज़ अहमद।
0 Comments