शादी का झांसा देकर युवती को कई दिनों तक बनाया हवस का शिकार, पीडिता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती को कई दिनों तक हवस का शिकार बनाया। बाद में वह उसे छोड़कर फरार हो गया। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब तीन माह पूर्व पडोसी युवक शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसे उसने समीप की एक कॉलोनी में बने मकान में रखा। आरोप है कि वहां उसने 15 दिनों तक उसे हवस का शिकार बनाया। उसके बाद वह वहां से फरार हो गया। काफी इंतजार करने के बाद वह परिजनों को साथ लेकर युवक के घर गई और उसके पिता से इसकी शिकायत की। जिस पर उसने तीन माह के अंदर दोनों की शादी कराने का आश्वासन दिया था। पीडिता का आरोप है कि जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो वह उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।


समीर चौधरी।/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश