मजनूवाला रोड होगा शहीद अशफाकुल्लाह खां मार्ग, लौह पुरुष के नाम से जाना जायेगा आबकारी रोड, पहली बोर्ड बैठक में नगर विकास से संबंधित करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पारित, देवबंद में लगेगा 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज।

देवबंद: नगरपालिका परिषद बोर्ड के गठन के बाद मगंलवार को पहली बैठक संपन्न हुई। इसमें नगर विकास से संबंधित समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। साथ ही मजनूवाला रोड का नाम स्वतंत्रता सैनानी अशफाकुल्लाह खां रोड और आबकारी रोड का नाम लौह पुरुष स. वल्लभ भाई पटेल रोड के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मंगलवार को नगरपालिका सभागार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह की मौजूदगी और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में मां बाला सुंदरी मंदिर परिसर व देवीकुंड रोड और स्वामी ब्रह्मïनंद आश्रम परिसर का सौंदर्यीकरण कराए जाने, रोडीज शोरूम के सामने स्थित चौक का नाम शहीद भगत सिंह चौक, मजनूवाला रोड का नाम अशफाकुल्लाह खां रोड और आबकारी रोड का नाम स. वल्लभ भाई पटेल रोड रखने, मंदिर परिसर स्थित शहीद स्मारक पार्क में 101 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसके अलावा नगर के कई नालों और नगर के विभिन्न स्थानों पर सडक़, पुलिया व नाली निर्माण कराए जाने, पेजयल आपूर्ति सुदृढ़ बनाने को केंदु कालोनी में ट्यूबवैल चालू किए जाने, मच्छरों से निजात दिलाने को छह अदद फोगिंग मशीन, पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने पर 82 लाख रुपये खर्च किए जाने और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने को बरसात से पूर्व आठ मुख्य नालों व नालियों और सडक़ों की साफ-सफाई के अलावा पालिका के सेवानिवृत्त व नियमित कर्मचारियों के बकाया देयों का भुगतान कराए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। ईद उल अजहा और कावड़ यात्रा की व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कराए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पारित किया गया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि राज्यमंत्री बृजेश सिंह के सहयोग से नगर का चहुंमुखी विकास कराया जाए। बोर्ड बैठक में समस्त सभासदगण मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

सभासदों के विरोध से दो प्रस्ताव हुए खारिज।
बोर्ड बैठक में दो बिंदुओं के अलावा सभी बिंदु सर्वसम्मति से पारित हुए। इनमें से एजेंडे का पहला प्रस्ताव पालिकाध्यक्ष को वित्तीय अधिकार प्रतिनिहित किए जाने के संबंध में था, जिसका सभासदों ने विरोध किया। सभासद हैदर अली ने कहा कि इस प्रस्ताव के तहत सभासदों की शक्ति को छीनकर पालिकाध्यक्ष को देने की कोशिश की गई, जिसका अधिकांश सभासदों ने विरोध किया और यह प्रस्ताव खारिज हो गया। जबकि लाइसेंसिंग शुल्क व टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भी पर सभासदों ने आपत्ति जताई। जिस के बाद लाईसेन्सिंग शुल्क की दरों का सर्व सम्मति से आगामी बोर्ड बैठक हेतु मुलतवी किया गया।

इन परस्ताओं पर लगी मुहर।
विपिन कुमार  अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि विशेष संकल्प के माध्यम से श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी मन्दिर परिसर व देवीकुण्ड रोड के सौन्दर्यकरण कराये जाने हेतु डी०पी०आर० सर्व सम्मति से मंजूर की गयी। मजनू वाला रोड रोडियाज शॉरूम के सामने स्थित चौक का नाम शहीद भगत सिंह चौक की स्थापना किये जाने व मजनू वाला रोड का नाम अशफाकउल्लाह खान रोड के नाम से रखे जाने तथा वार्ड संख्या 12 कायस्थवाडा (क) में स्थित आबकारी रोड के स्थान पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से मार्ग का नाम रखा जाना सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

श्री त्रिपुर माँ वाला सुन्दरी देवी मन्दिर के पास स्थित शहीद स्मारक पार्क में 101 फिट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना कराया जाना व नगर देवबन्द के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं एतिहासिक स्थलों (पौराणिक महत्व के मन्दिरों) के सौन्दर्यकरण किये जाने हेतु डी०पी०आर० व देवीकुण्ड के पास स्थित स्वामी ब्रहमानन्द जी के आश्रम परिसर के सौन्दर्यकरण हेतु डी०पी०आर० सर्व सम्मति से बोर्ड द्वारा मंजूर की गयी। इसके अतिरिक्त पालिका बोर्ड द्वारा ईदगाह देवबन्द के सौन्दर्यकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

नगर देवबन्द में मौहल्ला शिक्षक नगर से गणेशपुरम कॉलोनी तक बहने वाले सरकारी कच्चे नाले का सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर०, मौहल्ला शिक्षक नगर में स्थित शिव पार्क का सौन्र्दयकरण कराये जाने के लिये डी०पी०आर०, मौहल्ला गुज्जरवाड़ा भूमिया खेडा मन्दिर के सामने से पार्क कुटी तक बहने वाले सरकारी कच्चे नाले का सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर०, मौहल्ला कोहला बस्ती में नयी आबादी से कुटी रोड तक बहने वाले सरकारी कच्चे नाले का सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर०, मजनू बाला रोड (मौहल्ला सरायपीरजादगान ) से महारणा प्रताप चौक होते हुए श्री हुलाशराय सिंघल की फैक्ट्री तक सड़क सी०सी० व नाली निर्माण कार्य कराये जाने का डी०पी०आर०, रेलवे रोड दूरभाष केन्द्र के सामने से बालाजी विहार के गेट तक इण्डस्ट्रीयल एरिया की सडक सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने की डी०पी०आर०, नगर देवबन्द में एम०बी०डी० चौक से सुभाष चौक होते हुये रेलवे स्टेशन तक की सड़क का सौन्दर्यकरण कार्य की डी०पी०आर०, नगर देवबन्द में तांगा स्टैण्ड से रेती चौक व घांस मण्डी होते. हुये भायला फाटक तक की सड़क का सौन्दर्यकरण कार्य की डी०पी०आर०, रेलवे रोड पर उत्सव पैलेस के पास स्थित टावर से मौहल्ला सरायपीरजादगान के तिराहा (बाबू घोडी वाले का मकान) से महाराणा प्रताप चौक से होते हुए हुलाशराय सिंघल की फैक्ट्री तक बहने • वाले सरकारी नाले का सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने की डी०पी०आर०, नगर देवबन्द में जी०टी० रोड तल्हेडी चुंगी से दारूल उलूम चौक तक सी०सी० सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की डी०पी०आर० व नगर देवबन्द में जलापूर्ति सुदृढ़ एवं सन्तोषजनक रूप से करने के लिये टयूबवैलों पर 08 अदद जनरेटर की क्रयदारी किये जाने हेतु डी०पी०आर० शिक्षक नगर कोहला बस्ती पठानपुरा बेरियान जी०टी० रोड, शाम्बर शेर, केन्द्र कॉलोनी, वक्फ दारूल उलूम क्षेत्र आदि स्थानों पर पानी की पाईप लाइन विस्तार कराने हेतु डी०पी०आर० व पालिका के 10 ट्यूबवैलों पर सर्वो स्टैपलाइजर की व्यवस्था कराने हेतु सभी डी०पी०आर० सर्व सम्मति से मंजूर की गयी। बोर्ड द्वारा स्वीकृत कार्यो की डी०पी०आर० उत्तर प्रदेश शासन, नगर विकास विभाग, लखनऊ अनुदान प्राप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा और माननीय राज्यमंत्री जी के सहयोग से यह प्रयास किया जायेगा कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश शासन से पालिका को अनुदान प्राप्त होवे। जिससे नगर का चहुमुखी विकास हो सके।

केन्द्र कॉलोनी में स्थित पालिका के ट्यूबवैल को चालू किये जाने हेतु विद्युत संयोजन फीस जाब्ता जमा कराया जाना मंजूर किया गया। बरसात ऋतू आरम्भ होने से पूर्व नगर देवबन्द के 08 मुख्य मुख्य नालों की सफाई, नगर देवबन्द में फोगिंग कराये जाने हेतु 06 अदद प्लस फोग पोर्टेबल प्लस जेट टाईप फोगिंग मशीन की क्रयदारी का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

दिनांक 29 जून, 2023 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार है व दिनांक 03 जुलाई 2023 से 15 जुलाई, यात्रा आरम्भ होने जा रही है। बकरीद त्यौहार व कावड़ यात्रा की समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्व पूरी किये जाने के सम्मति से मंजूर किया गया। नगर देवबन्द में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सन्तोषजनक रूप से सुनिश्चित करने के एल०ई०डी० स्ट्रीट लाइट पाइप बैंड, कलैम्प, केविल सप्लाई के कार्य की डी०पी०आर० अकन 44,98,300 /- रू0 व 45 व यु स्ट्रीट लाइट पाइप बैंड, कलैम्प, केविल सप्लाई के कार्य की डी०पी०आर० अंकन 38,44,200 /- रू0 का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से
केन्द्र कॉलोनी में स्थित पालिका के ट्यूबवैल को चालू किये जाने हेतु विद्युत संयोजन फीस जाब्ता जमा कराया जाना मंजूर किया गया। बरसात ऋतू आरम्भ होने से पूर्व नगर देवबन्द के 08 मुख्य मुख्य नालों की सफाई नगर देवबन्द में फोगिंग कराये जाने हेतु 06 अदद प्लस फोग पोर्टेबल प्लस जेट टाईप फोगिग मशीन की क्रयदारी का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

दिनांक 29 जून, 2023 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार है व दिनांक 03 जुलाई 2023 से 15 जुलाई, 2023 तक कावड यात्रा आरम्भ होने जा रही है। बकरीद त्यौहार व कावड यात्रा की समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्व पूरी किये जाने के लिये प्रस्ताव सर्व सम्मति से मंजूर किया गया। नगर देवबन्द में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सन्तोषजनक रूप से सुनिश्चित करने के लिये 60 वाट एल०ई०डी० स्ट्रीट लाइट पाइप बैंड, कलैम्प, केविल सप्लाई के कार्य की डी०पी०आर० अंकन- 44,98,300 /- रू० व 45 वाट एल०ई०डी० स्ट्रीट लाइट पाइप बैंड, कलैम्प, केविल सप्लाई के कार्य की डी०पी०आर० अंकन 38,44,200 /- रू० का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

माननीय राष्ट्रीय अभिकरण एन०जी०टी० की ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016 के प्राविधानों के अन्तर्गत Legacy Waste & Fresh Solid Waste Management & its Disposal किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। पालिका के विभागों में लगे कम्प्यूटर सैट 10-15 साल पुराने हो चुके है। सभी विभागों के लिये नये वर्जन के कम्प्यूटर सैटों की क्रयदारी प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। माननीय सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डो से सम्बन्धित याददाश्त विकास कार्य कराये जाने हेतु दी गयी थी। सभी विकास कार्यों की सूची वार्डवाइज का अवलोकन कर बोर्ड द्वारा सभी विकास कार्य सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।

पालिका के सेवानिवृत्त / नियमित कर्मचारियों की बकायाजात पालिका पर देय है। उत्तर प्रदेश शासन, नगर विकास अनुभाग, लखनऊ से उक्त कर्मचारियों के देयों के भुगतान किये जाने हेतु अनुदान की मांग का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। मौहल्ला फौलादपुरा ( शाहजीलाल) नाले की पुलिया कुमार पैट्रोल पम्प के पीछे से होते हुए गुज्जरवाडे की सड़क पुलिया तक बहने वाले सरकारी नाले व सड़क का सी०सी० निर्माण कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर०, मौहल्ला खानकाह में पब्लिक गर्ल्स इण्टर कॉलेज से कासमी कब्रिस्तान की बाउण्ड्री से होते हुए दारूल उलूम के प्लॉट के बराबर से मेन रोड व नाले की पुलिया तक बहने वाले सरकारी नाले का सी०सी० निर्माण एवं पब्लिक गर्ल्स इण्टर कॉलेज से ही दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग व उससे आगे खुर्रम होटल तक नाली का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर० का प्रस्ताव भी सर्व सम्ममति से स्वीकार किया गया।

उक्त बोर्ड बैठक में कुलदीप सैनी, इकबाल अंसारी, विपिन त्यागी, अखतर अंसारी, नदीम चौधरी, मौ० औसाफ सिददीकी, अंकित राणा, मनोज सिंघल, अर्जुन सिंघल, रविन्द्र चौधरी, हाजी शहजाद, डा० मौ० वाजिद,  आरिफ सिददीकी, हैदर अली, हारिस सय्यद, शाहिद हसन, श्रीमति सुधा गांधी पत्नि अजय गांधी, श्रीमति महक चौहान पत्नि श्याम चौहान, श्रीमति गुलनाज पत्नि डा० असलम, श्रीमति रिहाना पत्नि शराफत मलिक, श्रीमति नाहिदा खानम, श्रीमति आयशा पत्नि मौ० आरिफ, श्रीमति बिलकीस पत्नि मौ० रिजवान, श्रीमति शाहीन पत्नि मौ० वसीम सभासदगण व डॉ० धीरेन्द्र कुमार राय अधिशासी अधिकारी, विकास चौधरी और मौ० अकबर बोर्ड लिपिक उपस्थित रहे।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश