गुरुवार को एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम और पुलिस बल ने नगर के सुभाष चौक, रेलवे रोड, एमबीडी चौक, भायला रोड, रेती चौक, पठानपुरा, घास मंडी से भयला फाटक तक अतिक्रमण हटवाया। प्रशासन के अतिक्रमण के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के कारण सड़कों पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि नगर में तमाम जगहों पर लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, अतिक्रमण करने वालों को खुद ही सड़कों से अपना सामान हटा लेना चाहिए अन्यथा जुर्माने और जब्ती की कार्रवाई के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान विकास चौधरी सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments