देवबंद: भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह को पुनः जिला सहकारी बैंक का प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त कर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया।
बैठक में श्रीमति शुभलेश शर्मा जिला शोध प्रमुख भाजपा ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पार्टी ने जिला सहकारी बैंक के निवृतमान चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह को पुनः जिला सहकारी बैंक का प्रत्याशी घोषित किया है। चौधरी राजपाल सिंह पार्टी के वफादार सिपाही है तथा बहुत ही मधुरभाषी, सौम्य, सबको सम्मान देने वाले तथा हर विवाद से दूर रहने वाले शांतिप्रिय व्यक्ति है। जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन पद पर उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है। इसी कारण पार्टी ने उन्हे पुनः प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा महिला मोर्चा इसके लिये भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता है।
इस दौरान श्रीमति पुनम कौशिक, श्रीमति रीता सिंह, श्रीमति सुधा सैनी, श्रीमति संचिता, श्रीमति कुसुम, श्रीमति बोबी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments