देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई, परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप लगाया है। घटना के बाद एसपी देहात सागर जैन, सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया व जांच आरंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को देवबंद के मौहल्ला कायस्थवाडा (मुल्तानियान)में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता महिला की मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए मारपीट करने का लगाया।
मोहल्ला मुलतानियान (कायस्थवाड़ा) निवासी तनवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व उसकी बहन गुलशाना (28) की शादी पडोस में रहने वाले अनीस के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशाना का पति, जेठ और चाचा दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। तनवीर के मुताबिक पिछले काफी समय से उक्त लोग उस पर मायके से तीन लाख रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तनवीर का आरोप है कि इसी मांग के चलते बुधवार की दोपहर गुलशाना के साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वह किसी तरह समीप में रहने वाली बहन के पास पहुंची। जहां से उसे फोन पर मारपीट की जानकारी मिली। वह बहन के घर पहुंचा और गुलशाना को चिकित्सक को दिखाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर एसपी देहात सागर जैन सहित सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर एचएन सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ रामकरण ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। आरोपी फरार हैं, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।
0 Comments