टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, संरक्षक प्रभात राणा एडवोकेट ने दिलाई शपथ।

देवबंद: टैक्स बार एसोसिएशन देेवबंंद के संरक्षक प्रभात राणा एडवोकेट द्वारा टैक्स बार एसोसिएशन, देेवबंंद की वर्ष 2023-2024 की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई, एवम उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संघठन, लखनऊ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम चुनाव अधिकारी नितिन गोयल एडवोकेट सभी पदों की घोषणा की गयी। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे सिविल बार एसोसिएशन देेवबंंद के अध्यक्ष रविन्द्र पुण्डीर एडवोकेट, महासचिव राजबीर सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष ब्रज कौशिक एडवोकेट, शिवानन्द एटवोकेट एवम सीए सन्दीप गुप्ता द्वारा नयी कार्यकारिणी को प्रशस्तिपत्र दिये गये। 
अध्यक्ष पद पर रविन्द्र गांधी एडवोकेट, महासचिव पद पर रवि शर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद पर अजय ऋषि एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल सैनी एडवोकेट एवम सचिव पद के लिए पंकज पंवार एडवोकेट ने शपथ ली। मंच संचालन अमित गोयल एडवोकेट एवम रितेेश बंसल द्वारा किया गया।इस अवसर पर विपिन त्यागी एडवोकेट, नदीम अख्तर एडवोकेट, अभय देव दीक्षित एडवोकेट, आयुष गर्ग एडवोकेट, नितिन मित्तल एडवोकेट, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, दीपचंद एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश